Skip to main content

भूल ना जाना..! Alzheimer's Awareness Month


समस्त विश्व में Alzheimer's रोग के प्रति जन-सामान्य में जागरूकता लाने तथा इसके उपचार/ रिहेबिलिटेशन प्रोसेस का प्रचार- प्रसार करने के उद्देश्य से सितंबर माह को World Alzheimer's Month के रूप में मनाया जाता है। 



Engaging in goal-directed tasks helps in keeping Brain fit (googleimages.com) 

डिमेंशिया मस्तिष्क की क्षमता को प्रभावित करने वाली स्थिति होती है, जिसमे पीड़ित व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता एवं स्मरण शक्ति का ह्रास होता है.  




A recent report found that the number of people with Alzheimer’s and related dementia has reached 46.8 million worldwide, a number that may double every 20 years. In India alone, more than 4 million people are diagnosed with some form of Alzheimer’s. ( info source: indianexpresss.com)





डिमेंशिया स्वयं एक बीमारी न होकर मस्तिष्क  को एफेक्ट करने वाली कई अन्य बिमारियों का लक्षण मात्र होती है (जैसे एल्ज़ीमर्स डिसीज़ या पार्किंसन डिसीज़). 



एब्नार्मल प्रोटीन्स से बनी हुई प्लाक मस्तिस्क में मौजूद नर्व सेल्स को डेड कर देती है, जिससे दिमाग में सिकुड़न होने लगती है, जो सूचनाओं को प्रवाहित करने वाले नर्व सेल्स को एफेक्ट करती है. 

Clouding Confusion of Dementia ( pic source: neuropsychiatry.org)

इस अवरुद्धता के कारण पीड़ित व्यक्ति की सोचने एवं याद रखने की शक्ति कम होती जाती है.जब ये हिप्पोकैम्पस एरिया पर आघात करती है तब इंसान नयी याददाश्त नही बना पाता है ( अर्थात तब किसी भी प्रकार का सीखा गया नविन कार्य इंसान भूल जाता है, क्यूंकि दिमाग उन निर्देशों को स्टोर नही कर पता है).






डिमेंशिया  कई प्रकार का होता है, जैसे एल्ज़ीमर्स, वैस्कुलर, फ़्रन्टो-टेम्पोरल, वेर्निक-कोर्सकोफ्फ़, अथवा मिक्स्ड टाइप्स आदि.






डिमेंशिया के कुछ मुख्य लक्षण :




- स्मरण शक्ति (याददाश्त ) कमजोर होना


- जरुरी घटनाएँ , तिथियाँ , या लोगों के नाम भूल जाना 


- कोई भी कार्य या प्रक्रिया करने के कुछ समय पश्चात भूल जाना 


- दिशाएं/रास्तें भूल जाना 


- एक ही प्रश्न बार-बार पूछना 


- कोई भी नया कार्य करते समय उसके दिशा-निर्देशों को नही समझ पाना 


- अंकों से सम्बंधित कार्यों को करने में परेशानी ( बिल भरना, खरीददारी करना)


- दैनिक जीवन के कार्य जैसे गाड़ी चलाना, रसोई बनाना आदि में भी दिक्कत होना 


- कन्फ्यूज्ड या भ्रमित होना 


- सामान्य वार्तालाप में परेशानी होना, अपनी बात को ठीक से अभिव्यक्त नही कर पाना, एक ही बात कई बार दोहराना 


- स्वयं का सामान रखकर भूल जाना  



- निर्णय क्षमता प्रभावित होना, एक ही दिन में कई बार स्नान करना, स्वयं का ख्याल नही रखना


- सामाजिक मेल-जोल कम करना, ज्यादा समय घर में ही बिताना 


- मूडी होना, जल्दी उदास हो जाना


- अन्य लोगों पर अन्यावशयक संदेह करना, भरोसा नही करना 


- मति-भ्रम होना








Stages of Dementia ( sehat/naidunia.com)

डिमेंशिया को उसके प्रोग्रेशन के आधार पर ५ चरणो में विभाजित किया गया है, 

जो की अफ्फेक्टेड व्यक्ति की अनुभूति और मानसिक कार्यशीलता पर आधारित है. 





डिमेंशिया के डायग्नोसिस के लिए CT स्कैन , MRI , न्यूरो-साइकोलॉजिकल टेस्टिंग, और मिनी-मेन्टल स्टेट एग्जामिनेशन किया जाता है.










Risk Factors of Dementia include


age,
smoking,
obesity,
high cholesterol,
high blood pressure 
diabetes,
head injuries,
family history 









Engaging in problem solving acts helps a lot in dementia ( pic - omaha.com)

डिमेंशिया  का  कोई    निश्चित ईलाज  नही  है, पर इसके लक्षणों की गति को आगे बढ़ने से रोकने के लिए कुछ मेडिसिन्स, Occupational Therapy, 

सेंसरी थेरेपी, फैमिली थेरेपी, Group Therapy, आर्ट एंड म्यूजिक थेरेपी, एक्सरसाइजेज, डाइट एवं सही न्यूट्रिशन से पीड़ित व्यक्ति भी अपना सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है. 








Dr P Pathak

www.swavalambanrehab.com


@swavalambanrehab


Comments

Popular posts from this blog

World Hepatitis Day 2018

आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में ३०० मिलियन से ज्यादा लोग वायरल हेपेटाइटिस से संक्रमित होने के बाद भी इस बात से अनभिज्ञ हैं!! और इसी अज्ञानता के कारण अनगिनत लोग असमय ही अपनी जान गवां देते हैं.  Hepatitis is a term used to describe inflammation (swelling) of the liver. Viral hepatitis is a group of infectious diseases known as hepatitis A, B, C, D, and E which affects millions of people worldwide, causing acute and chronic liver disease. As a matter of  fact, at present, only 11% of people living with viral hepatitis are aware of their condition globally. According to WHO, nearly 90% of people living with hepatitis B and 80% with hepatitis C are unaware about the presence of disease within themselves, which gradually results in developing fatal liver disease or liver cancer later in their lives. Moreover, in case when Hepatitis remain undiagnosed, the person can transmit the infections to others as well.. संपूर्ण विश्व में हेपेटाइटिस रोग के प्रति नागरिकों में

Cheers To A Happy And Healthy Heart!!

One Life, One Heart  (pic source: google images) Heart is not only one of the most vital organ of body, but till ages it symbolizes love, care n compassion. Whether a person is happy or sad, excited or depressed, the heart will be affected the most.   Thus, maintaining a good heart health is very important not only for a longer life, but for enjoying a healthy n hearty life. तेज़ी से बदलती हुए जीवन-शैली के परिणामस्वरूप हृदय रोगों की संख्या में भी अत्यधिक इज़ाफ़ा हुआ है, अतः समस्त विश्व में लोगों को हार्ट हेल्थ एवं हृदय रोगों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से "  World Heart Day"   का आयोजन प्रतिवर्ष   29 September को   किया जाता है.  This observance also inform people about cardiovascular diseases, which are the biggest cause of death. The day promotes preventative measures to reduce the risk of cardiovascular diseases.  The theme for this year is "Use Heart For Every Heart" which emphasize on 3 key points:  Use 💓 For Human

आँखें है सदा के लिए..!! Donate Eyes

जीवन से भरी ये आँखें....  Make a Difference, Donate Eyes ( image crdit: aishwaryaraiinfo.com) अगर किसी से पूछा जाए की ईश्वर का मनुष्य दिया का सबसे अनुपम उपहार कौनसा है तो निश्चित ही जवाब मिलेगा हमारी आँखें, आँखें जिनसे हम इस दुनिया में बिखरी हुई सारी सुंदरता को निहार सकते हैं. आँखों के बिना जीवन जीने की कल्पना से ही हम सिहर उठते है. जनसामान्य में नेत्रदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से "National Eye Donation Fortnight" का आयोजन  २५ अगस्त से ८ सितंबर तक किया जाता है. विश्व स्वस्थ संगठन के अनुसार भारत में लगभग ४६ लाख से ज्यादा लोग कॉर्नियल ब्लाइंडनेस से ग्रस्त हैं, जबकि  the rate of eye donation is only 35,000 eyes which cannot fulfill the need of healthy eyes to the common people.   दृष्टिहीनता के कुछ प्रमुख कारणों  में कॉर्नियल डिजीज, मोतियाबंद एवं कांचबिंद शामिल है, इसके साथ ही किसी प्रकार की दुर्घटना, इन्फेक्शन्स, विटामिन आ की कमी, कुपोषण, अनुवांशिक एवं जन्मजात कारणों से भी व्यक्ति दृष्टिबाधित हो सकता है. नेत्रदान किसी भी उम्र और लिंग